अखिलेश का धूम-धाम से मनाया गया 45वां जन्मदिन

लखीमपुर खीरी। समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय लोहिया भवन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 45 वां जन्म दिन गोष्ठी के रूप में बडी धूम धाम से मनाया गया।
इस मौके पर प्रातः 7 बजे जिला चिकित्सालय के सीएमओ गेट पर सैकडों कार्यकर्ता एकत्र होकर मरीजों को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में फल वितरण करके प्र0वि0 सदर में वृक्षारोपण भी किया गया।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद कय्यूम खां ने केक काट कर गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गरीबों, किसानों और नौजवानों के मसीहा मा0 अखिलेश यादव के जन्म दिन पर उनकी दीर्घ आयु की कामना की व सभी कार्यकताओ से एक एक वृक्ष लगाने को कहा।
पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि यह समय मा0 अखिलेश यादव जी से कुछ हासिल करने का नही है बल्कि पार्टी समर्पित होने का समय है हम सब कार्यकताओं को एक जुट होकर तनमन से पार्टी को मजबूत करने के बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करें।
पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेल ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरण प्रेमी है इसलिए उन्होने साइकिल टै्रक बनाया तथा समाजवादी सरकार में वृक्षा रोपण करवाकर एतिहासिक रिकार्ड कायम किया। गोष्ठी का संचालन जिला महासचिव नरेश यादव ने किया।