KanpurLucknowUttar Pradesh
आनलाइन प्रशिक्षण में खिलाड़ियों ने तीरंदाजी की सीखी बारीकियाँ संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर

संवाददाता आकाश चौधरी
ऑन लाइन तीरंदाजी प्रशिक्षण में उ.प्र. के संयुक्त सचिव योगेन्द्र राणा ने खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां को बताया।जिला तीरंदाज़ी संघ के महासचिव राजा भरत अवस्थी ने बताया की सभी तीरंदाजों को प्रतिभाग करने और राष्ट्रीय स्तर के कोच के माध्यम से तीरंदाज़ी सीखना गौरव की बात है।ऑनलाइन प्रशिक्षण में में 55 खिलाड़ियों ने प्राप्त किया।इस मौके पर संदीप पासबान,अभिषेक कुमार व शैलेश कुमार उपस्थित रहे।
Show More