FatehpurUttar Pradesh

कटोघन माइनर की नहर गंदगी से पटी

 

खागा/फतेहपुर। नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग से होते हुए कटोघन को जाने वाली नहर इस तरह गंदगी से पड़ी हुई है कि उससे सड़ांध निकल रही है। जिसके कारण आसपास के रहने वाले नगर वासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

गंदगी से पटी हुई नहर से निकलने वाली सडांध से धीरे-धीरे लोग बीमारी का शिकार भी हो सकते हैं। लेकिन नहर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर शहर के अंदर से गुजरने वाली कटोघन माइनर की नहर इस तरह से गंदगी से पटी हुई है कि नहर की पटरी के दोनों तरफ रहने वाले नगर के लोगों का जीना दूभर है। क्योंकि एक तरफ उससे निकलने वाली सड़ांध से लोग परेशान हैं और दूसरी तरफ मच्छरों का प्रकोप भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण लोग काफी परेशान हैं।

शहर के अंदर से जाने वाली नहर की सफाई न होने की वजह से नहर के पटरी के दोनों तरफ रहने वाले लोग अपने घरों का कूड़ा करकट उसी में डाल रहे हैं जिससे धीरे-धीरे और पटती जा रही है जैसे ही कटोघन गांव की तरफ चलेगें उसके आगे कूड़ा के ढेरों के अलावा खरपतवार से पट्टी हुई दिख रही है।

सपा सरकार के शासनकाल में शहर के अंदर से जाने वाली नहर की सफाई की गई थी उसके बाद से आज तक इस नहर की सफाई नहीं की गयी है। आज उसी का नतीजा है कि नहर दिन प्रतिदिन गंदगी से पटती जा रही है जो आने वाले समय में एक दिन आसपास के घरों में बीमारी बांटने का काम करेगी लेकिन उसके बाद भी नहर विभाग की निगाहें इस गंदगी के प्रति नहर की ओर नहीं जा रही है।

बरसात के मौसम में तेज बारिश होने से नहर की कुछ गंदगी पानी के साथ बह सकती है। इस नहर में पानी भी नहीं छोड़ा जा रहा है कि जिसके चलते पानी का बहाव बना रहे और लोग कूडा करकट न फेक सके तथा पानी का भी उपयोग कर सके।

Tags
डीडी 24 न्यूज
Show More

Related Articles

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
  • CorruptionPhoto of लाठी डंडो से लैस दबंगो ने किया चिकित्सक पर हमला, एक गिरफ्तार

    लाठी डंडो से लैस दबंगो ने किया चिकित्सक पर हमला, एक गिरफ्तार

Back to top button
Close