PilibhitUttar Pradesh

बरखेड़ा के कोटेदार पर धांंधलीबाजी का आरोप ग्रामीणों ने की मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत दर्ज

जिला पीलीभीत क्षेत्र के लालपुर का ताजा मामला सामने आया है// एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस जय सिंह महामारी से जूझ रहा है और जनता में भुखमरी फैली हुई है वहीं कोटेदार अपनी धांधली बाजी से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है बरखेड़ा क्षेत्र के गांव बकैनिया ता. महद का है। यहां का कोटेदार घाटोली व राशन कार्ड धारकों के यूनिटों में धांधली बाजी करता है इस गांव के गरीब परिवार के लोग अपना जीवन यापन को जैसे-तैसे चला रहे हैं।

बकैनिया निवासी सोनपाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जिसकी शिकायत संख्या 400 1512 000 6220 है। जिसमें कोटेदार लल्लू दयाल पर राशन कार्ड में यूनिट में धांधली बाजी करता है। और अगर कुछ कहते हैं तो राशन ना देने की बात कहकर ग्रामीणों को भगाने की बात कहता है मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत गरीबों को निशुल्क राशन वितरण की घोषणा की गई पर कोटेदार लल्लू दयाल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है

पलिया माफी निवासी मंगली प्रसाद ने अधिकारी महोदय से फोन पर शिकायत की और बताया कि हमारे राशन कार्ड में 7 यूनिट हैं जिसमें हमें 35 किलो राशन मिलना चाहिए पर हमें 35 किलो राशन मिलना चाहिए पर मुझे राशन 30 किलो ही दिया गया जिला अधिकारी महोदय ने का अभी दिखाते हैं

बकैनिया निवासी बाबूराम ने पीलीभीत के सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर पर शिकायत की उन्होंने कहा पिछले महीना में बटा राशन मुझे नहीं मिला है अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि हमें कोटेदार के राशन दिलवाने की कृपा करें उन्होंने आश्वासन दिया कि कोटेदार से बात कर आपको राशन दिलाया जाएगा

ग्रामीणों का आरोप है कि यहां का कोटेदार दबंगई से राशन का वितरण करता और जब कोई कोटेदार लल्लू दयाल से कुछ कहता है तब वह अपनी लड़की आरती पांडे को आगे बढ़ाकर उस की दबंगई से लोग राशन लेने के लिए डर डर कर पहुंचते हैं कहीं उन पर कोई आरोप ना लग जाए  रिपोर्ट प्रेम शंकर संवाददाता   dd24 news

शिकायतकर्ता, सोनपाल नंदराम नीरज कुमार चिरंजीलाल राजपाल अशोक कुमार पूरनलाल उग्रसेन कलावती अनोखेलाल मंगली प्रसाद ओमप्रकाश आदि ग्रामीणों ने शिकायत की

Tags
पीलीभीत के कोटेदार क्राइम
Show More

Related Articles

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
  • GondaPhoto of गोंडा राम मंदिर के निर्माण तक दाढ़ी-मुछ न बनाने का द्रढ़ संकल्प

    गोंडा राम मंदिर के निर्माण तक दाढ़ी-मुछ न बनाने का द्रढ़ संकल्प

Back to top button
Close