Uncategorized
मंत्री ब्रजेश पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोमती सफाई अभियान की तैयारी के लिए…

लखनऊ। उ.प्र. के विधि एवं न्याय, मंत्री ब्रजेश पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोमती सफाई अभियान की तैयारी के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की।
श्री पाठक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोमती नदी में जलकुम्भी हटाने एवं उसकी समुचित सफाई कराने को प्राथमिकता देते हुए अभियान चलायेंगे। उन्होंने कहा कि गोमती की हर-हाल में अच्छे ढंग से सफाई तथा आसपास किसी भी प्रकार की गन्दगी नहीं होनी चाहिए एवं सफाई के दौरान कूड़े को निर्धारित स्थान पर रखा जाय।
विधि एवं न्याय मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोमती सफाई अभियान में जल में गोताखोर एवं सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध होने चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि गोमती सफाई अभियान में सभी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित रहें।
अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि गोमती सफाई अभियान मुख्यमंत्री का महाअभियान है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि गोमती नदी में अधिक से अधिक नाव लगाकर जलकुम्भी को अतिशीघ्र हटाएं एवं इसे स्वच्छ बनाएं। उन्होंने कहा कि गोमती की सफाई अच्छे ढंग से निरन्तर होनी चाहिए।
बैठक में जिलाधिकारी, कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, मुख्य अभियन्ता सिंचाई आर.के. गुप्ता सहित संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Show More
I’ll immediatly seize your rss feed as I can not to
find your e-mail subscription link or newslettdr service.
Do you’ve any? Kindly allow me recognize in order that I could subscribe.
Thanks. https://www.liveinternet.ru/users/sommer_trolle/blog
I’ll immediately seize your rsss fwed as I can not to find your e-mail subscription link or newsletter service.
Do you’ve any? Kindly allow me recognize iin order that I could subscribe.
Thanks. https://www.liveinternet.ru/users/sommer_trolle/blog