Dd24news/लंभुआ
लंभुआ में चाकू से गोदकर युवती की हत्या
सुल्तानपुर जनपद केलंभुआ कोतवाली क्षेत्र के वैनी गांव में एक युवती की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। वैनी गांव निवासी स्व. राजकुमार की 18 वर्षीय पुत्री कुमारी बिंदु की सुल्तानपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घरवालों के अनुसार युवती घर में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सो रही थी। तभी हमलावर आया और उसने युवती को चाकू मार दिया। जिससे कुमारी बिंदु गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर मचाने के बाद हमलावर फरार हो गया। जिसके बाद परिवारी जन युवती को सीएचसी लंभुआ ले गए,जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। सूचना के बाद एसपी शिव हरि मीणा, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड टीम, सीओ लंभुआ विजय मल सिंह यादव, कोतवाल श्याम नारायण पाण्डेय तथा एसएसआई दिलीप श्रीवास्तव के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।एसपी शिव हरी मीणा ने बताया कि घटनास्थल की जांच में पाया गया कि घटना के पास साफ-सफाई कर दी गई थी और युवती का मोबाइल पानी में डाल दिया गया था। परिवारी जन के अनुसार मृतक युवती की शादी 11 जून को तय हुई थी और शादी की तैयारीयां चल रही थी।पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट-उमेश शर्मा