Business

सोने-चांदी में आयी गिरावट जाने आज का ताजा भाव

नई दिल्ली।  Gold-Silver Price Today 2nd July 2020:  गुरुवार को सोना 396 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। बुधवार को अब तक के सर्वोच्च शिखर पर पर पहुंचने के बाद सोने की नई कीमत थोड़ा सूकून देने वाली है। इससे पहले सोमवार को भी सोने के हाजिर भाव ने नया रिकार्ड बनाया था, जो बुधवार को टूट गया। आज यानी गुरुवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना 48490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले बुधवार को यह 48982 रुपये तक पहुंच गया था। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com)  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 2 जुलाई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे….

धातु 2 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 48490 48886 -396
Gold 995 48296 48690 -394
Gold 916 44417 44780 -363
Gold 750 36368 36665 -297
Gold 585 28367 28598 -231
Silver 999 48843 Rs/Kg 49655 Rs/Kg -812 Rs/Kg

वहीं आज  23 कैरेट सोने का भाव भी 394 रुपये गिरकर 48296 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 3636 रुपये सस्ता होकर 44417 और 18 कैरेट का 36368 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी भी 812 रुपये प्रति किलोग्राम नरम हुई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

नए शिखर से फिसल कर अगले ही दिन नया रिकॉर्ड बना रहा सोना

22 जून को सोने का हाजिर भाव एक नए रिकॉर्ड के साथ 48300 पर पहुंचा तो इसके बाद कई रिकॉर्ड बने और टूटे। अगले ही दिन यह फिर अपने सर्वोच्च शिखर से फिसल कर 48120 पर आ गया। एक दिन बाद ही यह 48575 का एक नया रिकॉर्ड बनाया और अगले दिन फिर फिसल कर 48137 पर आ गया। इसके बाद 29 जून सोमवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48600 पर पहुंच कर एक और रिकॉर्ड स्थापित किया, लेकिन अगले ही दिन सोना फिर फिसल गया। बुधवार को फिर सोना 48980 के नए शिखर पर पहुंचा और पिछले ट्रेंड के मुताबिक आज फिर फिसल गया।

तारीख सोने का हाजिर भाव सुबह (रुपये प्रति 10 ग्राम) शाम का भाव(रुपये प्रति 10 ग्राम)
01 जुलाई 2020 (बुधवार) 48980 48886
30 जून 2020 (मंगलवार) 48534 48559
29 जून 2020 (सोमवार) 48600 48554
26 जून 2020 (शुक्रवार) 48043 48234
25 जून 2020 (गुरुवार) 48236 48137
24 जून 2020 (बुधवार) 48482 48575
23 जून 2020 (मंगलवार) 48075 48120
22 जून 2020 (सोमवार) 48300 48130

Show More

Related Articles

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
  • BusinessPhoto of रियल एस्टेट में कोरोना की भेंट चढ़ेंगी 2 लाख नौकरियां, 60 हजार से अधिक लोगों को पहले ही निकाला जा चुका है

    रियल एस्टेट में कोरोना की भेंट चढ़ेंगी 2 लाख नौकरियां, 60 हजार से अधिक लोगों को पहले ही निकाला जा चुका है

Back to top button
Close