LucknowUncategorizedUttar Pradesh

हाथ से मैला उठाने वाली कुप्रथा से मुक्ति को योगी सरकार संकल्पित : भाजपा

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार हाथ से मैला उठाने वाली कुप्रथा से मुक्ति के लिए संकल्पित है, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि हाथ से मैला उठाने की प्रथा को समाप्त करने के लिए संकल्पित योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस कुप्रथा को छोड़ने वाले परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि आजादी के 7 दशक से ज्यादा बीत जाने के बाद भी ये राष्ट्रीय शर्म का विषय है कि 21 वीं सदी में साफ-सफाई में लगे हजारों परिवार सामाजिक तौर पर अपमानित और अमानवीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सामाजिक उत्पीड़न का का दंश झेलने के अलावा मैला ढोने वाले इस पेशे के साथ जुड़ी कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करते हैं।
उसी कड़ी में केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार ने सर्वे में चिहिन्त सफाई कर्मियों द्वारा हाथ से मैला उठाने की प्रथा छोड़ने पर उनके परिवार में किसी एक व्यक्ति को नौकरी के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत प्राथमिकता के आधार पर शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में आवास एवं शौचालय और उनके बच्चों के पठन-पाठन में कठनाई आने पर सरकारी सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बाल्मीकि समाज के लोगों से आग्रह किया कि उप्र सरकार के श्रम एवं सेवायोजन कार्यलयों में बाल्मीकि समाज के लोग पंजीकरण अवश्य कराये।
श्री शुक्ला ने बताया कि हाथ से मैला उठाने की कुप्रथा को छोड़ने वालों को सरकार रोजगार से जोड़ने के अतिरिक्त उनके पुर्नवास के लिए केन्द्र सरकर द्वारा प्रति कर्मी 40 हजार रूपये की सहायता एवं स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण भी उपलब्ध करायेंगे।
Show More

Related Articles

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
  • RaebareliPhoto of कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने के लिये श्री देवेश्वर मन्दिर में हवन पूजन

    कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और उनकी पत्नी के जल्द स्वस्थ होने के लिये श्री देवेश्वर मन्दिर में हवन पूजन

Back to top button
Close