हेलमेट के लिए निकली जागरूकता बाइक रैली, चला विशेष चेकिंग अभियान

मोहम्मदी खीरी। प्रदेश भर में दो पहिया वाहन चालको के जीवन रक्षा के लिये अनिवार्य किये गये हेलमेट पहनने के लिये आज क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में कोतवाली के साथ बाइक पर बैठकर ‘‘हेलमेट जागरूकता बाइक रैली’’ निकाली गयी। रैली के समापन के उपरान्त नगर के सभी बाहर जाने वाले मार्गो पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
आज से दो पहिया वाहन चालको को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। पेट्रोल पम्पो पर भी दो पहिया वाहनो को बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा।
प्रदेश भर में प्रति दिन दो पहिया वाहनो के र्दुघटनाग्रस्त होने पर होने वाली मौतो पर अंकुश लगाने के लिये प्रदेश पुलिस प्रमुख के द्वारा पहली जुलाई से दो पहिया वाहन चालको को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य किये जाने पर आज सीओ विजय आनन्द के नेतृत्व में ‘‘हेलमेट जागरूकता रैली’’ का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व स्वयं आनन्द ने इंस्पेक्टर डीके सिंह के साथ कोबरा बाइक पर बैठ कर किया।
इस जागरूकता रैली में कोतवाली पुलिस स्टाफ के अलावा प्रेसकर्मी, अधिवक्ता एंव व्यापार मण्डल के लोग भी शामिल हुए। रैली कोतवाली से शुरू हुई और नगर के अस्पताल रोड, बापू वाटिका रोड, नत्थू चौराहा, पीडी कालेज चौराहा होते हुए वापस कोतवाली पहुंच कर सम्पन्न हुई।
हेलमेट नही तो तेल नही
पुलिस प्रशासन की सख्ती के उपरान्त तथा पेट्रोल पम्प स्वामियों की लिखित सहमति दिये जाने कि ‘‘हेलमेट नही तो तेल नही’’ पर आज पहले ही दिन असर होता नहीं दिखा। प्रातः नगरे के पत्रकारो को तो बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं दिया गया लेकिन दिन बढ़ने के साथ साथ पुलिस प्रशासन की सख्ती को ठेगा दिखाकर ग्रामीण बाइक चालको को पम्पो पर पेट्रोल दिया जाता रहा जिसका सबूत है ये तस्वीरे।