BMW से चलने वाले राजनारायण ने बीच चौराहे उठाया डंडा
लखनऊ पुलिस की इस तरह आ रही तस्वीरे अपने आप मे सवाल खड़ा करती है।
टेढ़ी पुलिया चौराहा रिंग रोड लखनऊ की तस्वीर है जहां ट्रैफिक पुलिस और अलीगंज पुलिस से विवाद के बाद की तस्वीरें हैं
गाड़ी चेकिंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस और लखनऊ अलीगंज पुलिस आमने-सामने आ गई डंडे तक निकल आए जो अपने आप मैं बहुत ही शर्मनाक है।
जहां एक तरफ लखनऊ के नए नवेले कप्तान कलानिधि नैथानी पुलिस को लेकर बहुत ही गंभीर दिख रहे हैं लगातार पुलिस से जुड़ी समस्याओं पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए मीटिंग से लेकर औचक निरीक्षण तक कर रहे हैं खुद रोड पर उतर कर चेकिंग अभियान चला रहे हैं हर तरह से लखनऊ पुलिस को चुस्त दुरुस्त करने की जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं वहीं पर आ रही ऐसी तस्वीरें उनके सार किये कराए पर पानी फेरती हुई नजर आ रही हैं।
वही नए-नवेले कप्तान ट्रैफिक पुलिस को लेकर भी गंभीर है। ट्रैफिक पुलिस की सुरक्षा से लेकर कई अहम कदम उठा चुके हैं ऐसे में बीच रोड पर आ रही ऐसी तस्वीरें मामले को गंभीर बनाती दिख रही है।
पूरा मामला उस समय शुरू होता है जब टेढ़ी पुलिया पर ट्रैफिक सिपाहियों ने एक गाड़ी रोकी कागज दिखाने पर वह इस्पेक्टर अलीगंज का ड्राइवर बताने लगा और ट्रैफिक पुलिस और अपने आपको अलीगंज स्पेक्टर का ड्राइवर बताने वाले के बीच बहस होने लगी।
मौके पर पहुंची अलीगंज पुलिस की जीप और कुछ सिपाहियों के बीच आपस में कहासुनी हो गई और डंडे तक निकल आए मौके पर मौजूद टीएसआई अभिषेक सिंह ने मौके की नजाकत को देखते हुए समझौता कराया पर तब तक यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।