
गोंडा :सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज पर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना के संबंध में ट्रेनिंग दी गई। कोविड-19 को लेकर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो पालियों में ट्रेनिग दी गई। प्रथम पाली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी एवं एवं कर्मचारियों को शामिल किया गया , जबकि दूसरी पाली में इस सी एच सी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बौरिहा, रांगी, एवं परास के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को शामिल किया गया। कोविड 19 कि ट्रेनिंग में अधीक्षक जगदीश प्रसाद ने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, व संभावित मरीजो को हैंडिल करने के तरीकों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश या जिले में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो उससे निपटने के लिए हमे हर स्तर पर तैयार रहना है। डॉ0 जगदीश ने ये भी बताया कि जनपद में अभी कोरोना के संभावित मरीजो को पंडरी कृपाल में बने केंद्र पर रखा जा रहा है। हालांकि अभी तक जिले में कोई भी कोरोना पाजटिव केस नही मिले है , फिर भी यदि मिलते है और गंभीरता के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनके एल 2 के श्रेणी में रख कर इलाज किया जाएगा।। गम्भीर रोगियों को कैसे हैंडिल करना है ये भी डॉ0 जगदीश ने बताया। ट्रेंनिंग में शामिल होने वालों में डॉ0 ओ0 पी0 भारती, डॉ उदय मिश्रा, डॉ0 सोनकर, फार्मासिस्ट राकेश शुक्ला, फार्मासिस्ट संतकुमार, सहित ए एन एम, स्टाफ नर्स, आशा, वार्डबॉय, स्वीपर आदि शामिल थे।