WhatsApp
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest

dd24news / Lucknow

कालीचरण पी0जी0 कालेज abvp इकाई के द्वारा ल्0वि0वि0 तानाशाही कुलपति का पुतला फूंका गया।

विद्यर्थी परिषद् के प्रान्त संगठन मंत्री घनश्याम शाही जी ने कहा सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में ल्0वि0वि0 प्रशाशन के खिलाफ लड़ाई को लड़ेंगे और तब तक लड़ेंगे जब तक यह ल्0वि0वि0 के प्रॉक्टर, चीफ प्रवोस्ट को बर्खास्त नही कर देते और खोखली सेमेस्टर प्रणाली को वापस नही लेते है तब तक इस मुहीम को लेकर विद्यर्थी परिषद लड़ाई को लड़ेगा, आज अभाविप के द्वारा विद्यान्त पी0जी0 कालेज गेट के सामने भी abvp की इकाई ने पुतला फूंका।

यह निरंतर कार्यक्रम चलता रहेगा जब तक सरकार में बैठे उच्च शिक्षा मंत्री के कानों में जू नही रेंगता है, हॉस्टल में रहने वाले छात्र खाने में कीड़े खा रहे है फर्जी मुक़दमे लड़ रहे है कोई बोले नही सकता है।

यह प्रशासन ल्0वि0वि0 को अघोषित जेल बना दिया है। अंशुल महानगर संगठन मंत्री ने कहा कुलपति के खिलाफ जल्द एक बड़ा मोर्चा खोल जायेगा और छात्र हित की लड़ाई लड़ जायेगा।

अजीत, श्री त्रिपाठी, अभिनव श्रीवास्तव, राहुल बाल्मीकि, अनुपम, राजाराम, दीपेश, अभय पांडेय समस्त कालेज के छात्र रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here