BIG BREAKING LATEST NEWS : पढ़ें आज की टॉप 15 न्यूज सिर्फ DD24NEWS पर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने..., विभागीय लापरवाही से संविदाकर्मी के कटे..., मणिपुर एनकाउंटर मामले में SC में आज सुनवाई, SC में आज फिर पेश...

0
47
WhatsApp
Facebook
Twitter
Google+
Pinterest

दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट, भाजपा को 2019 में बड़ा झटका लगने वाला है, सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, जनता भाजपा के सांसदों के साथ खासा नाराज है, जनता आम आदमी की सरकार से दिल्ली में खुश है, भाजपा ने सरकार के कामों के ऊपर रोड़े अटकाए है।

दिल्ली- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने किया ट्वीट, पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर किया ट्वीट, पूर्व पीएम राजीव गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि दी, राजीव जी आप हमारे दिलों में सदैव रहेंगे-रणदीप, करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत राजीव गांधी जी।

दिल्ली- मणिपुर एनकाउंटर मामले में SC में आज सुनवाई, SC में आज फिर पेश सीबीआई डायरेक्ट, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठाए थे, सीबीआई पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए थे, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठाए थे।

दिल्ली- अलवर मॉब लिंचिंग मामले में सुनवाई आज, सुप्रीम कोर्ट मामले की करेगा सुनवाई, राजस्थान सरकार के खिलाफ याचिका, दायर अवमानना की याचिका पर सुनवाई, राजस्थान सरकार,अधिकारियों पर आरोप, SC के निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप।

दिल्ली- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजीव गांधी के जन्मदिन पर किया ट्वीट, राजीव गांधी एक सज्जन और प्रिय व्यक्ति थे, उनके असमय मौत ने मेरे लिए खाली जगह छोड़ दी, मेरी जिंदगी में कभी ना भरने वाली खाली जगह छोड़ दी, उनके साथ मनाए गए जन्मदिन याद आ रहे हैं, मैं बहुत याद करता हूं उन्हें-राहुल गांधी, उनकी स्मृति हमेशा जीवित रहेगी- राहुल गांधी।

दिल्ली- पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती आज. पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की, ‘उनके किए गए प्रयासों को याद करते हैं’, ‘देश के लिए किए गए प्रयासों को याद करते हैं’।

हापुड़- पोलियो की दवाई पीने से ढाई साल की मासूम अवनी की मौत, 2 मासूमों की हालत गंभीर, कल पिलाई गयी थी पोलियो की दवाई, घर पर दवाई पिलाने आये थे कर्मचारी, हापुड़ देहात के गिरधारीनगर का मामला, अधिकारियों के मौके पर ना पहुंचने से आक्रोश, परिजनों ने रोड़ पर जाम लगाया, कर रहें नारेबाज़ी।

लखीमपुर खीरी- उलेमा और मशाइख बोर्ड ने जारी की अपील, बकरीद पर होने वाली कुर्बानी को लेकर अपील, रास्तों और सार्वजनिक स्थानों पर न करें कुर्बानी, पाबंदी वाले जानवरों की कुर्बानी नहीं करें, सोशल मीडिया पर कुर्बानी का वीडियो न पोस्ट करें, सैलाब से परेशान लोगों की मदद की जाए, सोशल मीडिया पर जारी की गई अपील।

लखीमपुर खीरी- जिले के लाल को 98 लाख रु का सालाना पैकेज, दुनिया की सबसे बड़ी लैब में चयनित होने पर खुशी, मुनीर खान का सबसे बड़ी भौतिक लैब सर्न में चयन, जर्मनी और फ्रांस के मध्य स्थित है लैब, देश के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के बीच युवा मुनीर का चयन
नैनीताल के बिरला इंस्टीट्यूट से बीटेक कर रहे हैं मुनीर, बेहजम के पास गौरिया गांव के रहने वाले हैं मुनीर।

इलाहाबाद- मंदिर के पुजारी का पेड़ से लटकता मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका, मौके पर जांच में जुटी पुलिस टीम, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए, करेली थाने के करेलाबाग सुब्बनघाट का मामला।

बाराबंकी- प्रेमी युगल का संदिग्ध हालत में गांव के बाहर फांसी लटकता मिला शव, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव उतरवाए, घटना की जांच में जुटी पुलिस, कोठी थाने के मदारीपुर गांव की घटना।

गोरखपुर- पेट्रोल पंप पर गुंडागर्दी, बोतल में मांगा पेट्रोल, कर्मचारी ने बोतल में तेल देने से किया मना , मनबढ़ ने साथियों को बुलाकर कर्मचारी को पीटा, कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ाकर बेरहमी से पीटा, मनबढ़ों की सारी करतूत सीसीटीवी में हुई कैद, राजघाट क्षेत्र के हावर्ड बंधे के पेट्रोल पम्प का मामला।

बस्ती- विभागीय लापरवाही से संविदाकर्मी के कटे दोनों हाथ, JEअखिलेश यादव की लापरवाही से कटवाना पड़े हाथ, ट्रांसफार्मर बदलते समय अचानक से आई थी सप्लाई, घायल रामनयन के दोनों हाथों में हो रही सड़न, विभाग से किसी प्रकार की नहीं मिली सहायता राशि, जमीन बेच कर रामनयन इलाज कराने को मजबूर, 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र वीरपुर का मामला।

कौशांबी- मोबाइल की लालच ने युवक की ली जान, युवक का मोबाइल बात करते कुए में गिरा, मोबाइल निकालने के लिए युवक कूदा कुए में, कुए में जहरीली गैस होने से युवक की मौत, पुलिस की मदद से कुएं से शव को निकाला गया, सराय अकील थाना के कनैली गांव की घटना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here