DD24 News / लखनऊ
➡ उत्तराखंड: चमोली के थराली में बादल फटने से तबाही, कई मकानों और दुकानों में आया मलबा, कई गाड़ियां बही,कई मकान भी दबे, हादसे में 10 गौशाला बहने की भी खबर, SDRF टीम के पहुंचने में लग सकती है देरी, सड़क बंद होने से रेस्क्यू ऑपरेशन में देरी।
➡ फर्रुखाबाद: 50 हजार का इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पुलिस और बदमाश इंद्रभान में हुई फायरिंग, फायरिंग में दारोगा दिनेश भारती को लगी गोली, जवाबी फायरिंग में बदमाश इंद्रभान भी घायल, मौके पर आधा दर्जन राउंड हुई फायरिंग, स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस से हुई मुठभेड़, तमंचा, 4 जिंदा कारतूस समेत बाइक हुई बरामद, घायल बदमाश,दारोगा जिला अस्पताल में भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र के लकूला का मामला।
➡ बदायूं: कलश विसर्जन में 5 लोग गंगा में डूबे, गोताखोरों ने 3 लोगों को बाहर निकाला, लापता दो लोगों की तलाश जारी, भागवत कथा के समापन के बाद आए थे, एटा के अलीगंज नकटी खुर्द थे सभी लोग, उसहैत क्षेत्र के अटैना गंगा घाट का ममला।
➡ बदायूं: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत का मामला, लापरवाही करने वाला हल्का दारोगा निलंबित, बिल्सी के सिमर्रा भोजपुर के रहने वाले थे।
➡ प्रतापगढ़: खबर का असर, किशोरी का शव मिलने का मामला, इलाके के 3 दबंगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, बाघराय थानाध्यक्ष सियाराम वर्मा निलंबित, पेड़ से लटकता मिला था किशोरी का शव, काशीपुर डुबकी गांव की घटना।
➡ गाजियाबाद: नाबालिग के गायब,हत्या होने का खुलासा, युवक ने नाबालिग बहन से किया रेप, रेप के बाद गला दबाकर की थी हत्या, आरोपी ने शव को खेत में छिपाया था, पुलिस ने डेढ़ महिने बाद की गिरफ्तारी, निशानदेही पर खेत से बच्ची का मिला कंकाल, पुलिस ने शव को डीएनए प्रोफाइल के लिए भेजा, भोजपुर क्षेत्र में रेप के बाद हुई थी हत्या।
➡ मिर्ज़ापुर: अनसन पर बैठे किसानों की नहीं हो रही सुनवाई, नेशनल हाइवे 7 के लिए अधिकृत जमीन का मामला, जमीनों का उचित मुआवजा न मिलने से नाराज, किसान और भूमि मालिक बैठे है धरने पर, हाइवे की जमीन का कृषि दर से दिया जा रहा मुआवजा, नारायणपुर चौराहे पर बैठे है किसान और भू मालिक।
➡ बस्ती: दबंग प्रधान के भाई ने मारी गोली, दबंग उस्मान ने अख्तर अली को मारी गोली, दुकान से ले जाकर जंगल में मारी गोली, दबंग उस्मान ने दी जान से मारने की धमकी, युवक के शरीर के अंदर अभी भी गोली मौजूद, परिजनों की तहरीर पर थाने में दर्ज हुआ केस।
➡ अलीगढ़: नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म, 10वीं की छात्रा को खिलाया नशीला पदार्थ, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया, बाप-बेटे समेत 4 आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल, थाना गांधी पार्क इलाके के भदेशी की घटना।
➡ महोबा: करोड़ों की लागत से बने स्कूल में सुविधा नहीं, विद्यालय में बिजली पानी की नहीं है व्यवस्था, केंद्रीय विद्यालय में शोपीस बने बिजली जनरेटर, गर्मी में पानी,बिजली न होने से सैकड़ों छात्र परेशान, 2 माह से विद्यालय में बिजली पानी की किल्लत है, कबरई विकास खण्ड के केंद्रीय विद्यालय का मामला।
➡ बरेली: इंस्पेक्टर, 3 पुलिस वालों पर हत्या की रिपोर्ट, 5 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई FIR, पुलिस पर करेली में युवक को मारने का आरोप, सुभाष नगर थाने में दर्ज हुई रिपोर्ट।
➡ बरेली: विधायक राजेश मिश्रा की दखल पर दर्ज हुई FIR , 2 महिलाओं के साथ हुई थी छेड़छाड़,मारपीट, दूसरे समुदाय के लोगों ने की मारपीट,छेड़छाड़, थाने पहुंची महिलाओं को पुलिस ने भगाया था, विधायक ने बिथरी चैनपुर थाने पहुंचकर कराई FIR, पीड़ित महिलाओं ने विधायक से की थी शिकायत, विधायक ने थाने में पुलिस को लगाई फटकार।