BREAKING NEWS : पढ़ें अभी तक की TOP 25 NEWS सिर्फ DD24 NEWS पर

➡दिल्ली- विहिप 31 जनवरी को करेगी धर्म संसद, इलाहाबाद में धर्म संसद का आयोजन, कुम्भ मेले के दौरान होगा आयोजन, विहिप की प्रबंध समिति की दो दिवसीय बैठक कल से, विहिप महामंत्री मिलिंद परांडे ने दी जानकारी, ‘कश्मीरी हिंदुओं को घर से विस्थापित होना पड़ा’, ये देश के लिए कलंक है- मिलिंद परांडे, ‘उन्हें सम्मान के साथ वापस लौटना चाहिए’, हम कश्मीरी हिंदुओं के साथ हैं-मिलिंद, ‘राम मंदिर निर्माण का प्रयास चल रहा है’, ‘बंगाल में ममता सरकार एकपक्षीय काम कर रही’, ‘हिंदुओ के खिलाफ एक पक्षीय काम कर रही सरकार’, हिंदुओं का दमन कर रही बंगाल सरकार-मिलिंद, ‘हम चाहते हैं कि बंगाल में हिन्दूहित वाली सरकार’, कश्मीर से 370 धारा हटनी चाहिए – मिलिंद, कश्मीरी पंडितों की वापसी होनी चाहिए-मिलिंद।
➡दिल्ली- विहिप प्रबंध समिति के मिलिंद पांडे का बयान, राम जन्मभूमि पर रोज सुनवाई हो, हिंदू समाज का धैर्य टूट रहा है अब,आशा है निर्णय हमारी तरफ आएगा, वहां सिर्फ मंदिर होगा मस्जिद नहीं, 2019 के पहले मंदिर निर्माण होगा – मिलिंद‘आने वाले समय में लाखों लोगों को जोड़ेंगे’, ‘राहुल गांधी हिंदू आस्थाओं को स्वीकार करें’।
➡दिल्ली- मुंडका-बहादुरगढ़ मेट्रो कॉरिडोर का काम पूरा, 11.183 किमी मेट्रो ट्रैक का काम पूरा हुआ, दिल्ली मेट्रो का विस्तार 288 किमी हुआ, दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में कुल 208 स्टेशन।
➡लखनऊ- 10 जुलाई से राजधानी के सभी डाकघर होंगे डिजिटल, कोर सिस्टम इंटीग्रेटर सेवा से जुड़ेंगे सभी डाकघर, मंडल के सभी 128 डाकघर डिजिटल होंगे, बैंकिंग, स्पीड पोस्ट सहित सभी सेवाएं होंगी डिजिटल।
➡लखनऊ- पेट्रोल पंपकर्मियों की गुंडई का मामला, घटतौली के विरोध पर युवक को बंधक बनाकर पेट्रोल पंप कर्मचियों ने की जमकर पिटा था, युवक से 20 हजार रुए,सोने की चेन छीने थे, अभी तक पेट्रोल पंप पर नहीं हुई कार्रवाई, एक साल पहले पेट्रोल पंप हो चुका है सील, घटतौली के आरोप में किया गया सील, बाद में कंपनी ने फिर से खोल दिया था पेट्रोल पंप, पुलिस ने 7 पेट्रोल पंप कर्मियों को हिरासत में, पेट्रोल पर अभी तक नहीं की गई कोई कार्रवाई।
➡लखनऊ- पासपोर्ट बनाने के दौरान नाम विवाद का मामला, तन्वी सेठ मामले में शिवसेना पहुंची राजभवन, विकास मिश्रा का ट्रांसफर निरस्त करने की मांग, पासपोर्ट की जांच कराए जाने को लेकर शिवसेना प्रदेश प्रमुख ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन।
➡लखनऊ- तन्वी सेठ के पासपोर्ट प्रकरण को लेकर बयान, ‘मुस्लिम कारसेवक मंच ने जारी किया बयान’, ‘सरकार की ऐसी कार्रवाई लव जेहाद को बढ़ावा देती है’, ‘ईमानदार अधिकारी विकास मिश्रा को तबादला गलत’, ‘उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित करना चाहिए’, ‘सम्मान के बजाय सरकार ने अपमानित किया’ , ‘सरकार को अपनी कार्रवाई वापस लेनी होगी’, ‘कारसेवक मंच पासपोर्ट कार्यालय पर देगा धरना’।
➡लखनऊ- प्रदेश शिवसेना प्रमुख अनिल सिंह का बयान, पासपोर्ट अफसर विकास को सम्मानित करेंगे, राज्यपाल से मामले में मुलाकात की, विकास पर हुए एक्शन को लेकर बात हुई, विकास पर कार्रवाई वापस ले सरकार, कार्रवाई वापस नहीं तो आंदोलन करेंगे, मुस्लिम दम्पत्ति को जेल भेजा जाए, बीजेपी को खामियाजा भुगतना पड़ेगा – अनिल।
➡लखनऊ- बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब की प्रेस वार्ता कल, सुबह 11.30 पर बुक्कल नवाब करेंगे प्रेस वार्ता, राष्ट्रीय शिया समाज की ओर से होगी प्रेस वार्ता, बुक्कल नवाब का संगठन है राष्ट्रीय शिया समाज, लोकसभा चुनाव 2019 और राम मंदिर पर प्रेस वार्ता।
➡लखनऊ- अंसल का विधानसभा समिति ने किया निरीक्षण, विधानसभा समिति ने साइट पर विजिट किया, बिल्डर सुशील अंसल के खिलाफ कसा शिकंजा, अंसल की बेटी क्रिलोस्कर पर भी अंसल के टाउनशिप में फर्जीवाड़े का आरोप है, रेरा कानून का टाउनशिप में प्लान नहीं, अंसल ने सरकार को अरबों का चूना लगाया, बल्क डील के तहत बेच लिए अंसल ने प्लाट, रेरा के तहत पैसा लखनऊ के बजाए दिल्ली ले गए ।
➡गोण्डा- कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान, कांग्रेस आतंकवादियों को पैदा करती है- बृजभूषण, वोट के लिए कांग्रेस कितना गिर सकती है-सांसद, इसकी कोई सीमा नही है- बृजभूषण, गुलाम नबी के सेना पर दिए बयान पर बोले सांसद, सेना और सिपाहियों से मतलब नही है-सांसद, ‘उनको मानवाधिकार,आतंकवादियों से मतलब है’, ‘ओवैसी से ज्यादा खतरनाक काम कांग्रेस करती है’, आज़म खान के बयान पर बोले सांसद बृजभूषण, ‘आजम के बयान पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं’।
➡फैजाबाद- हाईस्कूल फेल अध्यापक देता था छात्रों को शिक्षा, 5 लाख से अधिक ले चुका है स्कूल से वेतन, अध्यापक और प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, संस्था के मंत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, रामजन्मभूमि थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, अयोध्या रामकोट के गोवर्धन महाविद्यालय का मामला।
➡बांदा- रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक का बड़ा कारनामा, नियम कानून को दरकिनार कर संविदा समाप्त परिचालक का किया तबादला, बांदा डिपो में तैनात परिचालक राम सुफल का तबादला, 5 मई को एआरएम ने समाप्त की थी संविदा, अनियमितता के आरोप में की थी संविदा समाप्त, गुपचुप ढंग से 2 जून को बांदा से राठ किया तबादला, बहाली की प्रक्रिया का नहीं किया गया अनुपालन, राठ एआरएम ने ज्वाइनिंग कराने से किया इनकार, एमडी के पास शिकायत जाने पर मामला आया सामने।
➡मथुरा- आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 610 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की गई बरामद , हरियाणा से कानपुर जा रही थी अवैध शराब, ट्रक में रखी अवैध शराब की गई जब्त, पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, रिफाइनरी थाना क्षेत्र से की गई बरामदगी।
➡मथुरा- मुम्बई से 80 लाख की चोरी करने वाला गिरफ्तार, वृन्दावन पुलिस ने किया आरोपी चोर को गिरफ्तार, आरोपी को चैतन्य बिहार इलाके से किया गिरफ्तार, कोरियर कम्पनी में कलेक्शन करता था आरोपी, ढाई महीने पहले हुई थी कोरियर कम्पनी में चोरी।
➡प्रतापगढ़- असलहे के बल पर दबंग ने घर में घुसकर विवाहिता से किया दुष्कर्म, 5 दिनों बाद भी पुलिस ने नहीं लिखा गया मुकदमा, न्याय के लिए अफसरों के चक्कर काट रही पीड़िता, लालगंज कोतवाली इलाके का मामला ।
➡वाराणसी- बारिश करना के लिए लोगों ने अपनाया टोटका, इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए अनोखा टोटका, वाराणसी में हुई अनूठी मेढक-मेढकी की शादी, नवविवाहित जोड़े ने भी शामिल होकर दिया आशीर्वाद, लेट मानसून,गर्मी से परेशान जनता ने अपनाया टोटका
पूरे रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह, लक्सा स्थित एक मंदिर पर सम्पन्न अनूठा विवाह।
➡कानपुर- सेन्ट्रल स्टेशन पर जीएसटी अफसरों का छापा, कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन में पकड़ी बड़ी टैक्स चोरी, कुछ माल उतर गया, बाक़ी माल लेकर ट्रेन रवाना, पुलिस के जवान ट्रेन में हुए सवार, आरपीएफ और जीआरपी के जवान नहीं पहुंचे मौके पर, सीओ कैंट और मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंची।
➡ग्रेटर नोएडा- उन्नति फॉर्च्यून बिल्डर की अरेस्टिंग का मामला, अनिल मिठास ने SDM कोर्ट में जमा किए 76 लाख, कोर्ट में पैसा जमा करने के बाद छूटा अनिल मिठास, रेरा की 72 लाख बकाए मामले में हुई थी गिरफ्तारी।
➡मेरठ- अखिलेश यादव के बंगला प्रकरण में हाइकोर्ट में RTI एक्टिविस्ट लोकेश खुराना ने दाखिल की याचिका, अखिलेश यादव से बंगले का नुकसान वसूलने की मांग, 3 जुलाई को होगी याचिका पर अगली सुनवाई।
➡मेरठ- पैसेफिक हाइट्स में अवैध फ्लैट्स का निर्माण, ATP गोर्की कौशिक, TP केके गौतम ने दबाई शिकायत, मौका मुआयना के बाद पैसा लेकर बैठ गए अफसर, मेरठ के रुड़की रोड पर है धनेन्द्र जैन का प्रोजेक्ट, पैसेफिक हाइट्स में निवेश करना जोखिम भरा
अवैध फ्लैट्स में निवेशकों का पैसा डूब सकता है, पैसेफिक हाइट्स से मेरठवासी हो जाए सावधान, पैसेफिक हाइट्स में अवैध फ्लैट बनाकर फंसा रहा।
➡मेरठ- पुलिस ने पूर्व IAS पीसी गुप्ता को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया, 226 करोड़ रुपए घोटाले का आरोपी है गुप्ता।
➡वाराणसी- कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर खुद बना रहे सड़क, कल ओमप्रकाश राजभर के बेटे का प्रतिभोज, 500 मीटर सड़क बनाने के लिए भेजा था प्रस्ताव, 6 महीने बाद भी पीडब्ल्यूडी ने नहीं बनाई सड़क, कई बार सड़क के लिए मुख्य अभियंता से कहा, लखनऊ से लेकर जिले के अफसरों ने नहीं सुनी, अपनी सरकार में सड़क नहीं बनवा पा रहे राजभर, खुद फावड़ा लेकर सड़क बना रहे ओपी राजभर, फत्तेहपुर खौदा पोस्ट कटौना सिंधौरा का मामला, कैबिनेट मंत्री का ये हाल, जनता भगवान भरोसे!मंत्री के कहने पर भी नहीं बनी 500 मीटर सड़क।
➡वाराणसी- कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान, 20 साल पहले सड़क बनी थी, किसी अफसर ने सड़क नहीं बनवाई, डीएम समेत सभी अफसरों से कहा, किसी ने नहीं सुनी तो खुद बनाई सड़क, किसान का बेटा हूं मेहनत कर सकता हूं, ‘कल अमर सिंह ने भी सड़क की शिकायत की थी’, कल ओपी राजभर के बेटे का प्रतिभोज है
➡एटा- कोटेदार से मांगी एक लाख रुपए की रंगदारी, दबंग ने संजय दुबे से मांगी लाखों की रंगदारी, फोन पर धमकी और मैसेज कर धमकाया, पूरे परिवार को दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित की थाने में नहीं हुई सुनवाई, पीड़ित कोटेदार ने एएसपी से लगाई गुहार, बागवाला क्षेत्र के रामनगर गांव का मामला।