GadgetsMobile

Poco M2 Pro की आज पहली सेल, कीमत जाने..

Poco M2 Pro को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और आज इसे पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है।

Poco M2 Pro को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और आज इसे पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ये तीन वेरिएंट में ग्राहकों को मिलेगा।

Poco M2 Pro के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये, 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। ये स्मार्टफोन ग्राहकों को आउट ऑफ द ब्लू, ग्रीन एंड ग्रीनर और टू शेड्स ऑफ ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ग्राहकों को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही ग्राहकों को 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI प्लान्स का भी लाभ मिलेगा।

Poco M2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है और इसमें 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 48MP प्राइमरी कैमरा, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए इसमें होल-पंच कटआउट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
  • ComputerPhoto of Windows 10 में आ रहा है नया स्टार्ट मेन्यू और नए फीचर्स, यहां जानें

    Windows 10 में आ रहा है नया स्टार्ट मेन्यू और नए फीचर्स, यहां जानें

Back to top button
Close