दिनांक 06.05.2020 समाचार जनपद-सुलतानपुर पुलिस: उत्तर प्रदेश

थाना- को0देहात
पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में द्वारा चलाए जा रहे अपराध के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना- को0देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 121/20 धारा- 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त 01. सफर अली उर्फ गुल्लन पुत्र तकदीर अली 2- जाकिर अली पुत्र जुमई शाह नि0गण ग्राम बरुआ तकिया जगदीश को गिरफ्तार किया गया।
थाना- जयसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में द्वारा चलाए जा रहे अपराध के रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना- जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 61/2020 धारा- 3/5ए/8 गो0नि0अधि0, 11 क व च पशु क्रूरता अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त तस्लेम उर्फ तसकील अहमद पुत्र मो0 सलीम नि0 फरीदीपुर थाना- गोसाईगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कादीपुर से 07, थाना अखण्डनगर से 04, थाना चांदा से 08, थाना बल्दीराय से 07, थाना को0देहात से 01, थाना मोतिगरपुर से 02 कुल 29 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।