Uncategorized

*SULTANPUR: गोमती मित्रों का बदस्तूर ज़ारी श्रमदान, रच रहा कीर्तिमान____*

गोमती मित्रों का श्रमदान, रच रहा है कीर्तिमान

सुल्तानपुर– गोमती मित्रों का साप्ताहिक श्रमदान 30 जून रविवार प्रातः 5:30 बजे जब शुरू हुआ, तो भारतवर्ष के 17 प्रदेशों से आए हुए प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा अकल्पनीय,अविस्मरणीय, अविश्वसनीय, सात वर्षों से लगातार बिना किसी विघ्न के जारी श्रमदान सुल्तानपुर की पावन धरती पर सीता कुंड धाम पर गोमती मित्रों द्वारा किया जा रहा एक ऐसा कार्य है जिसके आगे सारे कार्य छोटे हैं।

स्वयं कनेरी मठ से पधारे स्वामी अदृश्य काड सिद्धेश्वर जी एवं पूर्व सांसद राम विलास वेदांती जी ने भी गोमती मित्रों के अभियान को ना केवल सराहा बल्कि अपनी तरफ से हर तरीके का सहयोग देने का आश्वासन प्रदान किया,मंगल वाटिका का लोकार्पण भी संतो की मौजूदगी में रविवार को सीता कुंड धाम पर किया गया।

गोमती मित्रों में विशेष उपस्थिति रही रूद्र प्रताप सिंह मदन, रमेश माहेश्वरी, रतन कसौधन, राजेश पाठक, दिनकर प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह, संत कुमार प्रधान, राजेंद्र शर्मा, रामेंद्र सिंह, विपिन सोनी, दाऊजी, सौरभ, महेश, वासु, देवांश आदि उपस्थित रहे। श्रमदान के अंत में माँ गोमती के गगनभेदी जयकारों ने गोमती मित्रों को आने वाले वर्षों के लिए संजीवनी प्रदान कर दी.

Show More
Photo of OM PRAKASH PANDEY

OM PRAKASH PANDEY

OP PANDEY

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
  • RaebareliPhoto of किसान बिल के विरोध में लखनऊ जा रहे पूर्व विधायक अशोक सिंह सहित कांग्रेसियों को किया गया गिरफ्तार

    किसान बिल के विरोध में लखनऊ जा रहे पूर्व विधायक अशोक सिंह सहित कांग्रेसियों को किया गया गिरफ्तार

Back to top button
Close